महिला अध्ययन एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया

इस शिविर में सर्वप्रथम विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुमन प्रसाद मौर्य ने योग के महत्त्व के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया की योग हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।यदि हम योग करेंगे तो हम कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं ।
साथ ही हमारे शरीर मैं प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ नमिता जोशी जी ने बताया की वर्तमान युग में घरेलू कार्य हेतु मशीनों का प्रयोग करने से महिलाएं शारीरिक श्रम कम करती हैं।
जिसके कारण उन्हें कई प्रकार की मांसपेशी एवं हड्डी संबंधित बीमारियां हो जाती हैं। यदि हम शारीरिक श्रम के साथ-साथ योग को अपने जीवन में अपना लेंगे तो इन बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
कार्यक्रम में शोध छात्रा रंजना एवं परास्नातक छात्रा आरती ने सभी महिलाओं को योग करके सिखाया। महिलाओं द्वारा योग किया गया।
इस कार्यक्रम में विभाग की सहायक प्राध्यापिका सरिता श्रीवास्तव एवं डॉ प्राची शुक्ला, प्रयोगशाला सहायिका कुसुम सिंह,परियोजना स्टाफ कुमारी आकांक्षा , शोध छात्रा शशि यादव एवं परास्नातक छात्रा अनुराधा भी उपस्थित रही एवं योग किया।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह एवं महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ नमिता जोशी जी के कुशल दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।
Facebook Comments