Wednesday 17th of September 2025 12:43:13 AM

Breaking News
  • मोदी सरकार का नशा मुक्त भारत का संकल्प ,अमित शाह बोले – 2047 तक ख़त्म होगा खतरा |
  • शिक्षकों के अनुभव पर योगी सरकार का जोर , TET अनिवार्यता के आदेश को SC में चुनौती देने के निर्देश |
  • टीम इंडिया को मिला न्य स्पांसर ,अपोलो टायर के साथ हुआ करार 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 30 Mar 2023 6:43 PM |   247 views

दिल्ली में मास्क पहनना है जरुरी

दिल्ली में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अब मास्क पहनने की हिदायत दी गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपात बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण या फ्लू जैसे लक्ष्णों से जूझ रहे लोगों को मास्क पहनने चाहिए।

यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी है। यह  भी कहा गया है कि जो लोग अस्पताल में जाएं वो भी एहतियात के तौर पर मास्क पहन कर रहे। बता दें कि ये निर्णय दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद सामने आया है। इस बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि दिल्ली में मौजूदा हालात काबू में है। ऐसे में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से घबराने की जरुरत नहीं है।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की सकारात्मकता दर 10 प्रतिशत से अधिक है। हालांकि अभी यहां अधिक संख्या में टेस्ट भी नहीं किए जा रहे है। 

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कहा कि वह कोरोनोवायरस स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को फिर से इस मामले पर समीक्षा बैठक करेंगे।

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है। उन्होंने मामलों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को एक बैठक आयोजित करने के बाद यह बात कही। 

 

Facebook Comments