Tuesday 16th of September 2025 04:25:04 PM

Breaking News
  • एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर , अमित शाह बोले – पूरे देश से ख़त्म होगा नक्सलवाद |
  • बिहार SIR को लेकर सुप्रीमकोर्ट का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश ,अगर गड़बड़ी हुई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Mar 2023 6:04 PM |   541 views

श्री राम जन्मोत्सव पर ‘भए प्रगट कृपाला’ भव्य कार्यक्रम का आयोजन कल होगा

सुल्तानपुर- शासन के निर्देश पर डॉ लवकुश द्विवेदी निदेशक अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग द्वारा जनपद के बिजेथुआ महाबीरन सूरापुर में आकाशवाणी और दूरदर्शन की सुप्रसिद्ध लोक गायिका कुसुम वर्मा को समन्यवक नामित करते हुए 30 मार्च को राम नवमी के अवसर पर ‘भए प्रकट कृपाला’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के निर्देश दिए हैं।
 
अपरान्ह 03 बजे कलश व शोभा यात्रा, सायं 04 बजे रामचरितमानस के बाल कांड का पाठ, सायं 05 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सोहर, नेग, बधावा, चैती इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुति, सायं 06 बजे श्री राम जन्मोत्सव पर आधारित कार्यक्रम गायिका कार्यक्रम की समन्वयक कुसुम वर्मा साथी कलाकारों के साथ प्रस्तुत करेंगी।  
 
कार्यक्रम की समन्वयक लोक गायिका कुसुम वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक संस्कृति विभाग शिशिर, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ.आर.ए. वर्मा, विधायक कादीपुर विधानसभा राजेश गौतम, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के गणमान्य व आम जनमानस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
 
लोक गायिका कुसुम वर्मा ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम में सम्बंधित अधिकारियों से सहयोग कराने का अनुरोध किया है।
Facebook Comments