Thursday 6th of November 2025 01:07:33 PM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 22 Mar 2023 6:14 PM |   378 views

महाजन डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना ,सप्त दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया गया

चौरी चौरा / गोरखपुर -आज जे बी महाजन  डिग्री कॉलेज चौरी चौरा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय शिविर का उद्घाटन शहीद स्थल चौरी चौरा पर किया गया |
 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएसटी कमिश्नर गोरखपुर  अरविंद कुमार  विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शरद चंद्र मिश्रा,  प्राचार्य बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया,  विशाल जायसवाल उप प्रबंधक जे बी  महाजन डिग्री कॉलेज चौरी- चौरा रहें |
 
 कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफ़ेसर मधुप कुमार  ने किया | कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निमिषा सिंह ने किया |
 
मुख्य अतिथि अरविंद कुमार जी के द्वारा एनएसएस के शिविर स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी गई, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया द्वारा गीता के मुल्य एवं कर्म के द्वारा छात्रों को जीवन में आने आगे बढ़ने का संदेश दिया|
 
विशिष्ट अतिथि विशाल जायसवाल ने शहीदों की धरती चौरी -चौरा को नमन करते हुए शिविर स्वयंसेवकों को  चौरी चौरा के विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय के उत्कर्ष के लिए  शुभकामनाएं प्रेषित किये|
 
अध्यक्षीय उद्बोधन  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मधुप कुमार ने  एनएसएस स्वयंसेवकों को 7 दिन के होने वाले  कार्यक्रम जैसे पर्यावरण जागरूकता, शैक्षिक जागरूकता एवं स्वच्छता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम की  उपयोगिता पर प्रकाश डाला | 
 
कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुशवाहा द्वारा सप्त दिवसीय शिविर के विभिन्न दिनों में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की  तथा महाविद्यालय के शिक्षक डॉ अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया गया |
 
उक्त अवसर पर  महाविद्यालय के समस्त शिक्षक / कर्मचारी  एवं छात्राएं उपस्थित रहे|
Facebook Comments