Tuesday 14th of May 2024 11:17:22 AM

Breaking News
  • नेपाल के नए नोट पर भारत के पक्ष में बोलना पड़ा भारी , राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार को देना पड़ा इस्तीफा |
  • स्वाति मालीवाल को पीटने के लिए निजी सचिव बैभव कुमार को अरविन्द केजरीवाल ने दिया था निर्देश – बीजेपी ने भी जारी किया बयान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 19 Mar 2023 6:40 PM |   262 views

राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का समापन आज हुआ

सलेमपुर – राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया|

जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० हरीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में रहे। मुख्य अतिथि डॉ० हरीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन दिवस पर हमे यह सोचना होगा
कि सात दिन में हमने क्या पाया ?

विभिन्न दिनों पर जो कार्यक्रम आयोजित किये गये वे प्रत्येक स्थिति में छात्राओं के बौद्धिक समाजिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए अभिकल्प किया गया था। हमें प्रत्येक स्थिति में समाज की आवश्यकता के लिए खड़े रहना है।

जो राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य है वो हमें समाज के लिए तत्पर रहने को कहता है।
युवा शक्ति के व्यक्तित्व का विकास राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सम्भव है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक सक्रिय कार्यक्रम है। हमें समाज के साथ मिल कर समाज के हित का कार्य करना होगा आपातकालिन व्यवस्था के लिए भी हमें तैयार रहना होगा क्योकि समाज सेवा ही राष्ट्र सेवा है। हमें अपने राष्ट्र को मजबूत बनाना है। समाज
के लिए तत्पर रहना ही असली सेवा है।

छात्राओं ने आज अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के बारे में आपने आपने रिपोर्ट प्रस्तुत किये जिसमें विशाखा खरवार और स्वेता गुप्ता प्रमुख है। इसके बाद लगभग दस स्वयंसेविओ ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें मुख्य रूप से अंतिमा सगुप्फता, सपना यादव, पूजा, ममता ने आपने गीत प्रस्तुत किये।

स्वयंसेविकाओ ने स्वयं मिल कर भोजन तैयार किया और सभी महाविद्यालय के प्राध्यापक
एवं कर्मचारी ने साथ भोजन किया और इस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना के अवंतिका इकाई का
कार्यक्रम समापन हुआ।

Facebook Comments