अमीरों की सरकार को हटाना ,कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि- पूर्व सांसद
खुखुंदु- पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती खुखुंंदु चौराहे पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव बेचू चौधरी की अध्यक्षता मनाई गई, जिसका संचालन अंबिका चौधरी ने किया|
सपा नेता नित्यानाद नद त्रिपाठी ने कहा गबर, घिचोर जैसे नाटक कर्पूरी की सामाजिक न्याय की अमूल्य धरोहर है |
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाशंकर राजभर राष्ट्रीय महासचिव सपा पूर्व सांसद ने कहा कर्पूरी जैसा नेता होना मुश्किल है | अमीरों की सरकार अमीरों को सुरक्षा, संरक्षण और गरीबों को भाषण व राशन पर जिंदा रखना चाहती है| ऐसी सरकार को हटाना कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रध्दाजली होगी |जिस देश में 80 करोड़ लोग राशन पर जिन्दा है, उस देश को विश्व गुरु बनाने की बात बेईमानी है|
सभा को दीनानाथ चौधरी,राजेश यादव,सोबराती,सतीश पटेल,मुबारक अली, जयराम शर्मा, मिठू विश्वकर्मा,नबी रसूल, विजय लाल,लालमन यादव,हरिवंश यादव,बबलू प्रसाद,श्रीकांत यादव,आदि लोगो ने संबोधित किया।।
