Tuesday 23rd of September 2025 09:02:08 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 19 Dec 2022 6:47 PM |   676 views

काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

गोरखपुर -काकोरी बलिदान दिवस पर गोरखपुर में आयोजित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन का पाँचवा दिन आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति विभाग , उ ० प्र ० एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद गोरखपुर में पाँच दिवसीय बृहद एवं भव्य कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला के अन्तर्गत 15 दिसम्बर से  अनवरत चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी के आज अन्तिम दिन योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह रामगढतात . गोरखपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध  अन्तर्राष्टीय भोजपुरी गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव , सदस्य , उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी , लखनऊ द्वारा किया गया ।
 
कार्यक्रमों की कड़ी में सर्वप्रथम महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय , गोरखपुर के छात्रों द्वारा शत – शत नमन भारत भूमि का के बोल पर सामूहिक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया ।
 
तदोपरान्त छेदीलाल यादव एवं उनकी टीम द्वारा फरूआही लोकनृत्य , अविका श्रीवास्तव द्वारा देश भक्ति पर आधारित लोकगीत एवं नाट्य संस्था दर्पण , गोरखपुर द्वारा मानवेन्द्र त्रिपाठी एवं  रविन्द्र रंगधर द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित नाटक क्रांतिवीर आजाद की शानदार प्रस्तुति की गयी ।
 
कार्यक्रम का संचालक डॉo मुमताज खान द्वारा किया गया । प्रत्येक कलाकारों ने अपनी अपनी विधा में काकोरी घटना एवं स्वतंत्रता आन्दोलन को केन्द्रित कर अपने अपने अभिनय से शमा बांध दिया । उनकी कला एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों को देखकर सभी दर्शक झूम उठे। कलाकारों द्वारा विविध पहलुओं पर मार्मिक दृश्य का मंचन , लोकनृत्य , लोकगीत एवं नाटकों के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों का न केवल मन  मोहा बल्कि उनमें क्रांतिकारियों जैसा जज्बा और जुनून भर दिया ।
 
सभी दर्शकों ने स्कूली छात्र – छात्राओं तथा स्थानीय एवं बाहर से आये कलाकारों के नृत्य , गीत एवं अभिनय का भरपूर आनन्द लिया। मनोरंजनपूर्ण प्रस्तुतियों का दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सभी कलाकारों का हौसला आफजाई किया । मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी विशिष्ट अतिथियो सहित कुल लगभग 250 छात्र छात्राओं ने काकोरी ट्रेन एक्शन डे पर लगी चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी को भी देखा और उसका लाभ उठाया ।
 
उक्त कार्यक्रम के उपरान्त दिग्विजयनाथ पार्क निकट नौका विहार , समगढ़ताल में  मुख्यमंत्री उ० प्र० योगी आदित्यनाथ द्वारा भारत के इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो का उदघाटन किया गया ।
 
उक्त ड्रोन शो के दौरान राजकीय एoडी ० कन्या इण्टर कालेज , गोरखपुर की छात्राएं एवं टीचर्स काफी संख्या में उपस्थित रहे ।
 
उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर गोरखपुर के बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं काकोरी घटना से सम्बन्धित अभिलेख प्रदर्शनी अत्यन्त उपयोगी रही । हमारे देश का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है , जिसकी विविध लोक परम्परा , कला , धर्म एवं संस्कृतियों का संगम रहा है । संस्कृति विभाग , उ० प्र० द्वारा गोरखपुर सहित पूर्वांचल की सांकृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ – साथ अपनी संस्कृति को सहेजने का निरन्तर चल रहा प्रयास अद्वितीय है ।
 
इस अवसर पर डॉ ० मनोज कुमार गौतम , उप निदेशक , राजकीय बौद्ध संग्रहालय , गोरखपुर एवं प्रभारी , क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र , गोरखपुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांकृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन की कड़ी में गोरखपुर क्षेत्र सांस्कृतिक सम्पदा से परिपूर्ण एवं सतत् प्रयत्नशील है ।
 
राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उप निदेशक डॉ ० मनोज कुमार गौतम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से काकोरी बलिदान दिवस पर पॉच दिवसीय कार्यक्रमों सम्पादन किया जा रहा है ।
 
कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों तथा कलाकारों को राजकीय बौद्ध संग्रहालय के वरिष्ठ कर्मी श्री शिवनाथ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
 
उक्त अवसर पर  कुमुद त्रिपाठी, सुभाष यादव, रविशंकर खरे, दीप शर्मा, आचार्य साहती नंदन पांडेय, जय नारायण, ओम प्रकाश शुक्ला, भालचंद्र मिश्रा, विभा सिंह, संतोष मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, बच्चू लाल, भानु प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, ममता सिंह, डॉ देवेज्य श्रीवास्तव, शिवानंद सिंह, तेज नारायण शुक्ला, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, जय गोविंद श्रीवास्तव, सुमित, शुभम कुमार कृष्णन आपकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Facebook Comments