जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धआश्रम में गर्म वस्त्र वितरित किया
देवरिया -आज वृद्ध आश्रम देवरिया में जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ,जिला समाज कल्याण पर्यवेक्षक ,संतोष कुमार तिवारी , द्वारा वृद्ध आश्रम का निरीक्षण कर सुविधाओं के बारे में जायजा लिया गया।
वृद्धजनो से वार्ता- लाप कर सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया वृद्धजनों द्वारा बताया गया कि सुबह नाश्ते में बटर ब्रेड, चाय मिला है मौके पर भोजन व्यवस्था में चने की दाल, आलू मटर गोभी की सब्जी चावल, रोटी, व सलाद की व्यवस्था थी ।
तत्पश्चात आश्रम में निवासरत 72 वृद्धजनों को गर्म वस्त्र वितरण कर आशीर्वाद लिया गया। गर्म वस्त्र पाकर वृद्धजन प्रसन्न रहे।
इस मौके पर वृद्ध आश्रम प्रबंधक विजय कुमार शुक्ला, अतुल कुमार, सुखसागर, नंदकुमार, कमलेश, लल्लन, प्रदीप, शेषनाथ, रश्मि, माला, मालती, नरेंद्र बहादुर, आदि कर्मचारी व वृद्धजन उपस्थित रहें।