सुबह 6 बजे से ही चला स्वच्छता अभियान
देवरिया – स्वच्छ भारत मिशन – नगरीय भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतिम माह के उपलक्ष्य में प्रतिबद्ध 75 जनपद 75 घंटे में आज सुबह 6 बजे से हनुमान मंदिर , कुशवाहा आटा चक्की के बगल में ,गोरखपुर रोड ओवर ब्रिज के पास , आशा गैस गोदाम के सामने ,कोतवाली परिसर , चन्द्रिका छात्रावास से टयूवेल कालोनी चौराहा , मारवाड़ी स्कूल के पास साफ़ -सफाई करायी गयी |
अभियान का पर्यवेक्षण नगर पालिका द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया गया, जिसमे नगर पालिका द्वारा jcb ,ट्रैक्टर -ट्राली ,ट्रक , मिनी ट्रिपर आदि का उपयोग किया गया |
अभियान का निरीक्षण अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह , सफाई निरी क्षक श्रद्धानंद , राजीव कुमार शुक्ल , जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनमोल रत्न सिंह ,जिला समन्वयक मनीष कुमार श्रीवास्तव एवं काशीनाथ पाण्डेय द्वारा किया गया |