Wednesday 12th of November 2025 08:20:16 PM

Breaking News
  • बिहार में फिर नीतीश सरकार– Axis My India Exit poll में NDA को 121 -141 सीटों का अनुमान |
  • 2 दशकों से टल रहे झुग्गी पुनर्वास पर हाईकोर्ट का सख्त रुख , महाराष्ट्र सरकार को लगी कड़ी फटकार|
  • फरीदाबाद में दोस्त के घर से मिली संदिग्ध उमर  की इकोस्पोर्ट |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 Dec 2022 5:55 PM |   424 views

चाय पर पानी की चर्चा हुई

अमेठी- नवनीत फाउण्डेशन द्वारा आज विकास खण्ड गौरीगंज के ग्राम पंचायत पहाड़गंज में जल जीवन मिशन अन्तर्गत हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत ग्राम प्रधान यदुनाथ मौर्य की अध्यक्षता में ’’चाय पर पानी की चर्चा’’ विषय पर महिला बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आई0एस0ए0 नवनीत फाउण्डेशन के परियोजना समन्वयक रविशंकर द्वारा स्वच्छ पेयजल के बचाव व रख-रखाव पर विस्तृत चर्चा कर उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें समन्वय स्थापित कर गृह में जल संयोजन करने के साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं रचनात्मक गतिविधियों को करने हेतु प्रेरित किया।

बैठक में नवनीत फाउण्डेशन अध्यक्ष के0एस0 द्विवेदी ने उपस्थित महिलाओं का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत पेयजल स्वच्छता समिति की महिला सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य, ग्राम पंचायत, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, एफ0टी0के0 चयनित महिला सदस्य व गॉव की बुजुर्ग महिलाओं सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Facebook Comments