शुध्द ,सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा फलाहार उपलब्ध कराने के लिए अभियान 3 अक्टूबर 2022 तक चलेगा

विस्तृत विवरण मे मठ वार्ड लार बाजार की मंडी में स्थित गुप्ता जनरल स्टोर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल के द्वारा रामदाना का लड्डू एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन श्रीवास्तव द्वारा ज्ञान जनरल स्टोर से सिंघाड़े के आटे का नमूना तथा मठ लार रोड स्थित मुकेश जनरल स्टोर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ सुभेस कुमार द्वारा मखाने का नमूना एकत्रित किया गया। उपरोक्त कार्यवाही से बाजार में हलचल की स्थिति रही तथा दुकानें बंद होना शुरू हो गईं।
सलेमपुर बस स्टैंड पर ठेलो पर बिक रहे फल जैसे केला, सेव इत्यादि की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया तथा स्टीकर युक्त एवं सड़े गले फलों को ,जिसकी मात्रा कुल 40 किलोग्राम व मूल्य लगभग रु 2000 था, नष्ट करा दिया गया एवं विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि स्टीकर चिपकाए हुए फलों का विक्रय कदापि ना करें ,स्टीकर निकाल कर के ही फलों को सजाएं।
उपरोक्त अभियान अनवरत 3 अक्टूबर 2022 तक चलेगा ,अभियान का निर्देशन/नेतृत्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने किया।
Facebook Comments