9 आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ लोकार्पण

उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद देवरिया के विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया जिसे सांसद रमापति राम त्रिपाठी, सांसद रविंद्र कुशवाहा, विधायक सुरेंद्र चौरसिया, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इस दौरान जनपद के कुल 9 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण भी किया गया।
सदर सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों की वजह से प्रदेश में कुपोषण का स्तर अत्यंत कम हो गया है। बच्चों को उचित विकास के लिए पुष्टाहार एवं उचित वातावरण मिल रहा है। गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार प्राप्त करने के लिए रु 6000 सीधे खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि वे अपने कार्यों को औपचारिकता से आगे बढ़ कर प्रमाणिकता के साथ करें जिससे समूचा समाज लाभान्वित हो सके।।
सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक गांव का विकास करने की है। आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दिए जा रहे हैं वाले पुष्टाहार से बच्चों के पोषण स्तर में व्यापक सुधार देखा जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए उचित माहौल भी उपलब्ध है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान जनपद के 9 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण भी किया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, जिला युवा कल्याण अधिकारी नितेश राय सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
Facebook Comments