Monday 15th of September 2025 08:50:12 PM

Breaking News
  • एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर , अमित शाह बोले – पूरे देश से ख़त्म होगा नक्सलवाद |
  • बिहार SIR को लेकर सुप्रीमकोर्ट का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश ,अगर गड़बड़ी हुई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 Sep 2022 6:50 PM |   1255 views

उ0 प्र0 गौरव सम्मान के लिये आवेदन करें

गोरखपुर -संस्कृति विभाग उ0 प्र0 शासन द्वारा उ0 प्र0 गौरव सम्मान के लिये आवेदन मागें गये है। उ0 प्र0 गौरव सम्मान उ0 प्र0 के ख्यातिलब्ध महानुभावों जिन्होने विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों में यथा- कला व संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, ललित कलायें, नाट्य विधायें, फिल्म व मीडिया, समाज सेवा, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गो सेवा, पशुपालन, शिक्षा, साहित्य, खेल एवं उद्यमिता आदि के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले महानुभाव जिन्होनें अपनी प्रतिभा तथा दीर्घ साधना से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने के साथ ही साथ देश विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो, को उ0 प्र0 गौरव सम्मान से अलंकृत किया जायेगा।

उ0प्र0 गौरव सम्मान के लिये संस्तुतकर्ता द्वारा नामांकित महानुभाव/कलाकार की विशिष्ट उपलब्धियों का सम्पूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से अंकित करते हुए निदेशक संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित किया जायेगा । निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर जिलाधिकारी से संस्तुत कराते हुए दिनांक 15 अक्टूबर, 2022 के सायं 5 बजे तक निदेशक संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ को प्रेषित करना होगा ।

उ0प्र0 गौरव सम्मान 2022-23 के अन्तर्गत चयनित महानुभावों को रू0 11.00 लाख नगद धनराशि, अंगवस्त्र एवं ताम्रपत्र/मोमेन्टो भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा ।

आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियमावली को संस्कृति विभाग की बेवसाइट               www.upculture.up.nic.in  पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं । पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर में  05 अक्टूबर 2022 तक जमा कर दें ताकि अग्रेतर कार्यवाही करते हुए  15 अक्टूबर, 2022 तक संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित किया जा सके।

विशेष जानकारी के लिये कार्यालय-उप निदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर से सम्पर्क किया जा सकता है ।

Facebook Comments