सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आवंतिका ईकाई के तहत सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो हरीश कुमार रहे।उन्होंने ने कहा कि आज की दुनिया में सड़क ओर परिवहन प्रत्येक मानवीय जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है लेकिन इसमें दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया हर साल दुर्घटना मे लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते है। इसका बचाव जागरूकता के माध्यम से किया जा सकता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि भारत में ही हर साल लगभग हजारों लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते है जो पूरी दुनियां में होने वाली कुल मृत्यु का अधिक से अधिक प्रतिशत भारत में है अधिकाश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह दुर्घटना सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती है।
डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओ के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करता है।
डॉ जनार्दन झा ने कहा कि सड़क सुरक्षा से दुर्घटनाओं को टालना हमारे देश में एक चुनौती की तरह है। छात्राओं और युवाओं के मध्य जागरूकता के द्वारा इसे रोका जा सकता है।
डॉ कमला यादव ने कहा कि हमें उसे प्रत्येक स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करना चाहिए और यह प्रयास केवल जागरूकता द्वारा ही संभव है।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण और छात्राएं उपस्थित रही।
Facebook Comments
