वादकारियों को मिलेगी निःशुल्क विधिक सहायता
कुशीनगर-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा जनपद न्यायालय कुशीनगर के कसया स्थित वाह्य न्यायालय परिसर में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गई। क्लीनिक का शुभारंभ शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लीगल एड क्लीनिक का मुख्य उद्देश्य न्यायालय में आने वाले वादकारियों एवं आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता एवं परामर्श उपलब्ध कराना है। इसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को उनकी कानूनी समस्याओं पर मुफ्त सलाह दी जाएगी।
साथ ही कानूनी दस्तावेजों जैसे नोटिस का जवाब, आवेदन पत्र एवं अन्य न्यायालयीन कागजात तैयार करने में भी सहायता प्रदान की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।
लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से लोक अदालतों एवं अन्य वैकल्पिक विवाद निस्तारण प्रक्रियाओं द्वारा मामलों को न्यायालय जाने से पूर्व ही सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कानूनी सहायता शिविरों, जेल दौरों एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों तक विधिक सेवाएं पहुंचाई जाएंगी। महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों, दिव्यांगजनों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में मयंक प्रकाश, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कसया, सर्वेश कुमार पाण्डेय, सिविल जज (जू०डि०), कसया, शुशुम्न पाण्डेय, पैरालीगल वालंटियर सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Facebook Comments
