महिला हेल्पलाइन 181 की त्वरित कार्रवाई से घरेलू हिंसा पीड़िता को मिला संरक्षण
कुशीनगर-जिला प्रोवेशन अधिकारी डी सी त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में संचालित महिला हेल्पलाइन 181 (सखी वन स्टॉप सेंटर, कुशीनगर) को बीती रात लगभग 08:00 बजे रामकोला थाना क्षेत्र से घरेलू हिंसा से संबंधित सूचना प्राप्त हुई। पीड़िता के भाई द्वारा दी गई सूचना में बताया गया कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष (पति, सास एवं ससुर) द्वारा लगातार मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।सूचना प्राप्त होते ही सखी वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर रीता यादव द्वारा मामले की जानकारी तत्काल जिला प्रोबेशन अधिकारी, कुशीनगर को दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर आज वन स्टॉप सेंटर, हब फॉर इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमेन तथा रामकोला थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया।
संयुक्त निरीक्षण टीम में वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर रीता यादव, हब फॉर इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमेन से प्रीति सिंह एवं बंदना कुशवाहा (जेंडर स्पेशलिस्ट) तथा रामकोला थाना से उपनिरीक्षक दिनेश कुमार यादव, बाल संरक्षण अधिकारी प्रदीप यादव, पुलिस आरक्षी, एवं उपनिरीक्षक रामबदन चौहान शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान पीड़िता के साथ निरंतर शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न की पुष्टि हुई। पीड़िता के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान पाए गए, जिसके उपरांत प्राथमिक उपचार हेतु उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय, कुशीनगर लाया गया। उपचार के पश्चात पीड़िता को सखी वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रूप से आवासित किया गया है तथा मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Facebook Comments
