Tuesday 6th of January 2026 09:23:16 PM

Breaking News
  • जे एस विश्वविद्यालय पर गिरी गाज |
  • बांग्लादेश के बाद नेपाल में भी हिन्दू निशाने पर ,भारत से सटे बीरगंज में हालात बेकाबू होने के बाद लगा कर्फ्यू |
  • दो हफ्ते में दिल्ली -एन सी आर में प्रदूषण के कारण बताए,सुप्रीमकोर्ट बोला – एक्सपर्ट के साथ बैठक करे -CAQM
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 4 Jan 2026 7:35 PM |   47 views

किसान जागृति गोष्ठी का आयोजन किया गया

कुशीनगर -आज कृषि विज्ञान केंद्र कुशीनगर द्वारा मंझरिया गांव में बीबीजी रामजी योजना जागरुकता हेतु किसान जागृति गोष्ठी का आयोजन किया गया | जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. शमशेर सिंह तकनीकी अधिकारी डॉ अरुण प्रताप सिंह गृह वैज्ञानिक रिद्धि वर्मा ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

ग्राम प्रधान अखिलेश कुशवाहा के साथ 150 किसानों ने प्रतिभाग किया डॉ शमशेर सिंह ने किसानो को योजना के मुख्य बिन्दु पर प्रकाश डाला।

डॉ अरुण प्रताप ने किसानों को गेहूं और गन्ने की फसल प्रबंधन की जानकारी दी।

सुश्री रिद्धि वर्मा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को वीबी जी राम जी योजना में रजिस्ट्रेशन करके जॉब कार्ड बनवाकर योजना का लाभ लेने को कहा । कार्यक्रम में केंद्र के अन्य कर्मचारी सतीश सिंह, कृपा शंकर चौधरी उपस्थित रहे।

Facebook Comments