सड़क सुरक्षा के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अवंतिका इकाई के तहत सड़क सुरक्षा के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया |जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाया |
इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो हरीश कुमार रहे।उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से होने वाली मौत का प्रतिशत सबसे ज्यादा है हमे उसे प्रत्येक स्तर पर रोकने का प्रयास करना चहिए और यह प्रयास केवल जागरूकता द्वारा ही संभव है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा से दुर्घटना को टालना हमारे देश में एक चुनौती की तरह है छात्राओं और युवाओं के मध्य जागरूकता के द्वारा इसे रोक जा सकता है।
डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण और छात्राएं उपस्थित रही।
Facebook Comments
