Sunday 21st of December 2025 06:08:14 PM

Breaking News
  • सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया ,G RAM G बिल पर सोनिया गाँधी ने जारी किया वीडियो संदेश|
  • रिज़र्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक पर 62 लाख रु का जुर्माना लगाया |
  • सभी माफियाओं पर बुल्डोजर चलाए जाने चाहिए , कफ सिरप रैकेट को लेकर अखिलेश ने उठाए सवाल|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Dec 2025 6:51 PM |   57 views

लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को भटनी से चलाने की मांग उठी

भटनी -देवरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में रेल सुविधाओं के विस्तार, सुदृढ़ीकरण और जनहितकारी ट्रेनों के संचालन की मांग को लेकर राष्ट्रीय समानता दल के तत्वावधान में राष्ट्रीय महिला बहुजन संगठन तथा क्षेत्रीय नागरिकों की संयुक्त बैठक भटनी जंक्शन परिसर में आयोजित की गई। बैठक के उपरांत रेल प्रशासन को एक विस्तृत मांग–पत्र सौंपा गया।
 
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय रेलवे देश की जीवनरेखा है और गरीबों, किसानों, श्रमिकों, विद्यार्थियों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए सस्ती और सुरक्षित यात्रा का प्रमुख साधन है। ऐसे में देवरिया जैसे जनपदों में रेल सेवाओं का विस्तार और समयबद्ध संचालन अत्यंत आवश्यक है।
 
मांग–पत्र में प्रमुख रूप से गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी (15031) का संचालन प्रातः 05 बजे भटनी जंक्शन से प्रारंभ करने, चौरीचौरा एक्सप्रेस (15004) का संचालन गोरखपुर से सायं 06 बजे करने, बरहज बाजार, सतरांव,रेलवे स्टेशन,सिसई गुलाब राय,देवरहवा बाबा हाल्ट स्टेशनों के प्लेटफार्म की ऊंचाई मानक के अनुरूप बढ़ाने, बरहजिया सवारी गाड़ियों प्रति फेरा भटनी से बरहज नियमित संचालन, भटनी से कुशीनगर तथा बरहज से दोहरीघाट को रेलमार्ग जोड़ने, तथा शालीमार एक्सप्रेस (15022) को पुरी (ओडिशा) तक विस्तार देने की मांग शामिल है।
 
राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि “पूर्वांचल के ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों की जनता वर्षों से बेहतर रेल सुविधाओं की प्रतीक्षा कर रही है। ये मांगें पूरी होने से यात्रियों को समय, धन और सुविधा—तीनों का लाभ मिलेगा।
 
राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव अगमस्वरूप कुशवाहा ने कहा कि “भटनी जंक्शन और आसपास के स्टेशनों से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। ट्रेनों का उचित समय निर्धारण और प्लेटफार्मों का सुदृढ़ीकरण महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
 
सुरेंद्र बौद्ध ने पर्यटन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “कुशीनगर जैसे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थल को भटनी से रेलमार्ग से जोड़ना क्षेत्रीय विकास और रोजगार सृजन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
 
जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि “रेल सुविधाओं का विस्तार व्यापार और आवागमन को गति देगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
 
संगठन सचिव विमलेश कुमार ने मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताई।बैठक में उपस्थित नागरिकों ने एक स्वर में रेल प्रशासन से जनहित में शीघ्र निर्णय लेने की अपील की।
 
कार्यक्रम के अंत में प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेलवे बोर्ड एवं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को मांग–पत्र सौंपा।
 
कार्यक्रम में रामज्ञानी आचार्य,मोतीलाल,रामविश्वास,हरिनारायण, सुरेश मौर्य,श्रीकृष्ण कुशवाहा,रामनयन कुशवाहा, रमेश यादव,ओमप्रकाश चौधरी,वीरेंद्र यादव,दिनेश मौर्य, रामप्रवेश,सूर्यभान इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
Facebook Comments