स्पीड पोस्ट एवं पार्सल, डाक वस्तुओं की बुकिंग की सुविधा 24X7 उपलब्ध
देवरिया -डाक अधीक्षक देवरिया अजय पाण्डेय ने बताया है कि डाक मण्डल के प्रधान डाकघर देवरिया मे अब आम जनता की सुविधा के लिए 24X7 स्पीड पोस्ट, पार्सल, डाक वस्तुओं आदि की बुकिंग की सुविधा जनहित मे 08 अक्टूबर 2025 से प्रारम्भ किया गया है।
उन्होंने बताया है कि अक्टूबर माह मे 06 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक डाक सप्ताह चल रहा है। इसी क्रम में विश्व डाक दिवस मनाया गया। डाक विभाग द्वारा प्रथम फ़ेस के जनपद मुख्यालय के प्रधान डाकघर मे उक्त सुविधा (स्पीड पोस्ट, पार्सल, डाक वस्तुओं बुकिंग) का संचालन किया जा रहा है, जिससे आम जनता तथा व्यवसायी जो दिन मे समयाभाव के कारण अपना आर्टिकल बूक नहीं करा पाते थे, उन्हे किसी भी समय (दिन एवं रात्रि) अपने स्पीड पोस्ट पार्सल आदि बुक कराने की सुविधा मिल सकेगी।
Facebook Comments