Monday 6th of October 2025 10:25:41 PM

Breaking News
  • बिहार में बजा चुनावी बिगुल ,दो चरणों में होगी वोटिंग ,14 नवम्बर को आयेंगे नतीजे |
  • सनातन का अपमान नहीं सहेंगे कहते हुए वकील ने CJI गवई पर की जूता फेकने की कोशिश ,आरोपी हिरासत में लिया गया |
  • बंगाल में TMC का जंगलराज , बाढ़ पीडितो की मदद कर रहे BJP सांसद पर हमला ,खून से लथपथ |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 6 Oct 2025 8:17 PM |   16 views

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु अनेक विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष गाड़ियों में 06 अक्टूबर, 2025 को सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है।

छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 10 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 708 बर्थ तथा 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 773 बर्थ उपलब्ध है।
 
छपरा से चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा विशेष गाड़ी में 09 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 817 एवं शयनयान श्रेणी में 165 बर्थ, 13 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 823 एवं शयनयान श्रेणी में 194 बर्थ तथा 16 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 809 एवं शयनयान श्रेणी में 226 बर्थ उपलब्ध है।
 
लालकुआँ से चलने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी में 09 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 50, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 206 एवं शयनयान श्रेणी में 130 बर्थ, 16 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 71 बर्थ तथा 23 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02 बर्थ उपलब्ध है।
 
लालकुआँ से चलने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट पूजा विशेष गाड़ी में 12 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 30, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 107 एवं शयनयान श्रेणी में 186 बर्थ तथा 19 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 38, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 155 एवं शयनयान श्रेणी में 462 बर्थ उपलब्ध है।
 
लालकुआँ से चलने वाली 04118 लालकुआँ-प्रयागराज जं. पूजा विशेष गाड़ी में 10 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 71 एवं शयनयान श्रेणी में 411 बर्थ, 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 45 एवं शयनयान श्रेणी में 332 बर्थ तथा 24 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 39 एवं शयनयान श्रेणी में 403 बर्थ उपलब्ध है।
 
लालकुआँ से चलने वाली 04182 लालकुआँ-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) पूजा विशेष गाड़ी में 08 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 66 एवं शयनयान श्रेणी में 368 बर्थ, 15 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 65 एवं शयनयान श्रेणी में 398 बर्थ, 22 अक्टूबर, 2025 को चलने वाली 04182 लालकुआँ-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) पूजा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 17, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 64 एवं शयनयान श्रेणी में 368 बर्थ तथा 29 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 30, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 80 एवं शयनयान श्रेणी में 416 बर्थ उपलब्ध है।
 
मऊ से चलने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट पूजा विशेष गाड़ी में 09 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 102, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 317 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 113 बर्थ, 16 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 100, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 328, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 102 एवं शयनयान श्रेणी में 236 बर्थ, 23 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 79, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 315 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 102 बर्थ तथा 30 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 बर्थ उपलब्ध है।
 
बढ़नी से चलने वाली 05005 बढ़नी-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 15 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 380 बर्थ, 22 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 341 बर्थ तथा 29 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 369 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोमती नगर से चलने वाली 05325 गोमती नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी में 11 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 114 एवं शयनयान श्रेणी में 275 बर्थ तथा 18 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 106 एवं शयनयान श्रेणी में 388 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोमती नगर से चलने वाली 05023 गोमती नगर-खातीपुरा पूजा विशेष गाड़ी में 14 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 25, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 125 एवं शयनयान श्रेणी में 384 बर्थ, 21 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 120 एवं शयनयान श्रेणी में 357 बर्थ तथा 28 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 118 एवं शयनयान श्रेणी में 305 बर्थ उपलब्ध है।
 
मऊ से चलने वाली 05064 मऊ-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी में 15 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 128 एवं शयनयान श्रेणी में 286 बर्थ तथा 22 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 118 एवं शयनयान श्रेणी में 284 बर्थ उपलब्ध है।
 
गोमती नगर से चलने वाली 05314 गोमती नगर-महबूबनगर पूजा विशेष गाड़ी में 12 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 02 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 325 बर्थ, 19 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 471 एवं शयनयान श्रेणी में 75 बर्थ तथा 26 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 457 एवं शयनयान श्रेणी में 254 बर्थ उपलब्ध है।
 
मऊ से चलने वाली 05017 मऊ-सूरत पूजा विशेष गाड़ी में 18 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 22 एवं शयनयान श्रेणी में 136 बर्थ उपलब्ध है।
 
छपरा से चलने वाली 05115 छपरा-उधना पूजा विशेष गाड़ी में 10 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 38 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 229 बर्थ, 17 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 18, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 92, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 257 एवं शयनयान श्रेणी में 287 बर्थ तथा 24 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 91 बर्थ उपलब्ध है।
 
बनारस से चलने वाली 05047 बनारस-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी में 14 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 1333 बर्थ, 21 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 1304 बर्थ तथा 28 अक्टूबर, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 1166 बर्थ उपलब्ध है।
 
बढ़नी से चलने वाली 05033 बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी में 09 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 218 बर्थ, 16 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 450 बर्थ तथा 23 अक्टूबर, 2025 को शयनयान श्रेणी में 392 बर्थ उपलब्ध है।
Facebook Comments