पुलिस कर्मियों को सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण, थानों में मूक-बधिर व्यक्तियों की सहायता होगी आसान
शिविर का उद्घाटन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम एवं पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इसका समापन एडीसीपी महेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर मूकबधिर व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित करने में मददगार होगा। इसका उद्देश्य सरकारी संस्थानों और आम जनता में सांकेतिक भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मूकबधिर व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकारी संस्थानों और विद्यालयों में नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से बधिर व्यक्तियों को समाज में अधिक अवसर मिलेंगे और वे मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।
एडीसीपी महेश कुमार ने स्वयं प्रशिक्षण लिया और सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे थानों में आने वाले मूकबधिर दिव्यांगजनों की सहायता के लिए प्रशिक्षित स्वयंसेवी संस्थाओं और विशेषज्ञों की मदद लें। साथ ही, सभी थानों में सांकेतिक भाषा के पैम्पलेट लगाने का भी निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर में राहुल सचान, शालिनी श्रीवास्तव, वीरेन्द्र शुक्ला, सौरभ श्रीवास्तव, सौरभ अग्रवाल आदि ने मिलकर पुलिस अधिकारियों को सांकेतिक भाषा सिखाई।
इस प्रशिक्षण से न केवल पुलिस अधिकारियों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि मूकबधिर व्यक्तियों को भी अपने अधिकारों और सेवाओं तक पहुंचने में सहजता होगी।
Facebook Comments