Sunday 21st of September 2025 10:01:59 PM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 21 Sep 2025 8:15 PM |   64 views

दो माह में मोहन सेतु का काम शुरू नहीं तो मैं अनिश्चित कालीन आंदोलन करूंगी -कनकलता सिंह

देवरिया – समाजवादी चिंतक एवं विचारक स्वर्गीय मोहन सिंह के पुण्यतिथि समारोह से पूर्व सिंधी मिल कॉलोनी स्थित निजी आवास पर एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
 
उक्त कार्यक्रम का आयोजन  देश के चारों सदनों के सदस्य रहे स्वर्गीय मोहन सिंह की पुत्रीऔर पूर्व राज्यसभा सदस्य  कनकलता सिंह ने किया । कनकलता सिंह ने कहा कि कल 22 सितंबर 2025 को देवरिया के जिला पंचायत सभागार में 11 बजे से स्मृतिशेष मोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्मृति सभा आयोजित की जाएगी ।
 
कनकलता सिंह ने कहा कि मैने राज्यसभा के अपने अल्प कार्यकाल में देवरिया में साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से मोहन सिंह सभागार बनवाया जो आजकल खस्ताहाल में है । बरहज का मोहन सेतु हेतु मैने 200 करोड़ रुपए तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पी डब्ल्यू डी मंत्री शिवपाल सिंह यादव से स्वीकृत कराया था वह काम आज तक नहीं हो पाया । जबकि देश प्रदेश , जिला पंचायत,नगर पंचायत से लेकर सभी संस्थाओं पर बीजेपी आसीन है ।
 
पूर्व राज्यसभा सदस्य कनकलता सिंह ने पत्रकारों से  बड़ी बेबाकी से कहा कि सोनूघाट -बरहज मार्ग  एवं मगहरा मार्ग बेहतर और चौड़ा होना चाहिए| तो बेलडांड मार्ग बनने के बाद टूटकर कमीशनखोरी की भेट चढ़ गया है  । क्या यही भाजपा का सुशासन है ? देवरिया चीनी मिल चलाने  और गोरखपुर से कुशीनगर तक रेल लाइन बिछाने पर प्रमुखता से जोर दिया ।
 
उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि अगर अगले दो माह में मोहन सेतु का काम शुरू नहीं हुआ तो मैं अनिश्चितकालीन आंदोलन करूंगी ।
Facebook Comments