ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर भजन संध्या 11 को
गोरखपुर-ब्रह्मलीन राष्ट्रसंत महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर 11 सितंबर को सायं 6:30 बजे गोरखनाथ मंदिर स्थित मुक्ताकाशी मंच पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू महासंघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी मधुर वाणी के माध्यम से ब्रह्मलीन बड़े महाराज जी को स्वरांजलि अर्पित करेंगे।
कार्यक्रम का सफल संयोजन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष पं. त्रिपुरारी मिश्र द्वारा किया जा रहा है। यह भजन संध्या न केवल आध्यात्मिक वातावरण का सृजन करेगी बल्कि संत परंपरा के दिव्य आदर्शों को भी जन-जन तक पहुँचाएगी।
Facebook Comments