डाकघरों में आईटी 2.0 एप्लिकेशन का रोलआउट, 2 अगस्त को सेवाएं रहेंगी बंद

अधीक्षक डाकघर, देवरिया मंडल (डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार) अजय पांडेय ने बताया कि इस तकनीकी परिवर्तन के तहत डाक सेवाओं को स्मार्ट, तेज और नागरिकों के अनुकूल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी सेवाएं — जैसे कि काउंटर सेवा, पार्सल, बचत योजना, डाक बीमा, जन शिकायत प्रणाली आदि — एक उन्नत डिजिटल प्लेटफार्म पर संचालित होंगी।
2 अगस्त को रहेगा डाउनटाइम-
APT प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 2 अगस्त 2025 को देवरिया मंडल के सभी डाकघरों में सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इस दौरान डेटा माइग्रेशन एवं तकनीकी उन्नयन का कार्य किया जाएगा।
पांडेय ने ग्राहकों से अपील की है कि वे डाकघर से जुड़ी आवश्यक सेवाओं के लिए पूर्व योजना बनाएं और इस एक दिवसीय असुविधा में सहयोग करें। यह बदलाव नागरिकों को बेहतर, तेज और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है।
Facebook Comments