26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के परिसर में वृक्षारोपण किया गया

जिसके क्रम में आज 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के संपूर्ण वाहिनी परिसर में वृहद वृक्षारोपण अभियान-2025 (एक पेड़ माँ के नाम) का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत सेनानायक आनंद कुमार आईपीएस के निर्देशन व उपस्तिथि में कुल 150 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों को प्राथमिकता देते हुए पर्यावरण संरक्षण और हरित परिसर के संकल्प को साकार करने का प्रयास किया गया।
इस महा अभियान में शिविरपाल गणेश सिंह, सहायक शिविरपाल योगेश यादव तथा सूबेदार सैन्य सहायक नागेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण व जवानों तथा उनके परिवार का सक्रिय योगदान रहा।
Facebook Comments