सभी बैंकों को 1 जुलाई से 30 सितंबर तक ग्राम पंचायतों व ब्लॉकों में आयोजित करने होंगे जागरूकता शिविर : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक के नेतृत्व में जनपद की सभी बैंकों को 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक प्रत्येक ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक ने बताया है कि इन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, योजनाओं के पुनः सत्यापन की प्रक्रिया भी पूर्ण कराई जाएगी। शिविरों में तकनीक आधारित माध्यमों से अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
ग्रामवासियों से अपील की गई है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इन योजनाओं का लाभ उठाएं।
Facebook Comments