Friday 28th of November 2025 08:34:13 AM

Breaking News
  • मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को चुनौती सुप्रीमकोर्ट में 2 दिसम्बर को सुनवाई |
  • चाहे कुछ भी हो जाए ,बंगला नहीं छोड़ेंगे,राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर RJD का कड़ा रुख |
  •  दिसम्बर में भारत लाया जा सकता है चोकसी ,बेल्जियम की अदालत में 9 तारीख को फैसला |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 Jul 2025 9:07 PM |   251 views

सभी बैंकों को 1 जुलाई से 30 सितंबर तक ग्राम पंचायतों व ब्लॉकों में आयोजित करने होंगे जागरूकता शिविर : जिलाधिकारी

देवरिया-भारत सरकार द्वारा संचालित जनधन योजना, जन सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना जैसी प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रही हैं।
 
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक के नेतृत्व में जनपद की सभी बैंकों को 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक प्रत्येक ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
 
जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक ने बताया है कि इन शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही, योजनाओं के पुनः सत्यापन की प्रक्रिया भी पूर्ण कराई जाएगी। शिविरों में तकनीक आधारित माध्यमों से अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
 
ग्रामवासियों से अपील की गई है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इन योजनाओं का  लाभ उठाएं।
Facebook Comments