
गोरखपुर -26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में आज सेनानायक आनंद कुमार (आईपीएस) की उपस्थिति में वाहिनी के परेड ग्राउंड पर 11वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर योग शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमें वाहिनी के उपसेनानायक अशोक कुमार वर्मा, सहायक सेनानायक संजय नाथ तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह सिकरवार, शिविरपाल गणेश सिंह व वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण सम्मिलित हुए।

योगाभ्यास के दौरान योगाचार्य द्वारा सूर्य नमस्कार,अनुलोम-विलोम, कपालभाति, अर्धचक्रासन, ताड़ासन, भ्रामरी प्राणायम, भस्त्रिका प्राणायाम,वज्रासन, पवनमुक्त आसन, हास्य योग आदि योग की अनेक क्रियाओं का अभ्यास कराया गया एवं उनके लाभ के बारे में बताया गया।

सेनानायक द्वारा योगाभ्यास कार्यशाला के समापन पर अपने अभिभाषण में इस वर्ष के थीम Yoga for one earth, one health पर अपनी रखते हुए, योग के लाभ व आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही सभी कर्मचारियों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी को योग दिवस की शुभकामनायें दी।