देवरिया स्टेशन पर अधिक मूल्य में बेचा जा रहा पानी
देवरिया – यह तस्वीर कल सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर रेलवे स्टेशन देवरिया के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 और 3 की है |तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति तय दर सूची से अधिक मूल्य पर पानी बेचता हुआ पाया गया | यात्रियों के पास भी इतना समय नहीं है कि रेट लिस्ट एक बार पढ़ ले | यह स्थिति लगभग हर स्टेशन की है अब सवाल यह उठता है कि 8 रुपया प्रति लीटर पानी को दस रूपये में क्यों बेचा जा रहा है ? जब निष्पक्ष प्रतिनिधि ने इस प्रकरण की जांच की पता चला कि आमतौर पर लोग 10 रुपया दे देतें है कोई -कोई सख्त होता है तो कर्मचारी छुट्टा नहीं है का बहाना बना देता है | प्रतिदिन हजारों लोग इस समस्या से जुझतें है और वाटर वेंडर मालामाल होता है |
Facebook Comments