बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर रु 1.15 लाख की औषधियाँ की गई सीज

अवैध मेडिकल का संचालन अवध मेडिकल स्टोर के नाम से संचालन आदित्य कुमार पांडेय पुत्र अवध राज पांडेय निवासी ग्राम सूतिया थाना खोड़ारे द्वारा किया जा रहा था।
इस अवैध मेडिकल स्टोर से लगभग 57928 रुपए की औषधियों को नियमानुसार सीज किया गया, एवं दूसरी अवैध मेडिकल स्टोर बिना नाम से संचालन मोहम्मद शकील नूर मोहम्मद चौधरी निवासी ग्राम बुक्कनपुर, तहसील मनकापुर, थाना छपिया जिला गोण्डा द्वारा किया का रहा था।
इस अवैध मेडिकल स्टोर से लगभग 57525 रुपए की औषधियों को नियमानुसार सीज किया गया , तथा कुल 115000 रूपए की औषधियां सीज की गई औषधियों मे से संदेह के आधार पर 4 नमूनों को नियमानुसार संग्रहित करके जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त विवेचना पूर्ण कर सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।
Facebook Comments