मोरे जवनवा हो , देशवा के तू ही रखवार
गोरखपुर-संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से लोकगीतों को संरक्षित करने के उद्देश्य से शारदा संगीतालय द्वारा एस एस एकेडमी में आयोजित 10 दिवसीय परम्परिक लोक गीत कार्यशाला में आज प्रतिभागियों नें डॉ राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में सीमा पर दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले देश के जवानों को समर्पित देश भक्ति गीत सीखा “गोली चले भाला चाहे केतनो तूफ़नवा, मोरे जवनवाँ हो देशवा के तू ही रखवार ……तबले पर संगत त्रिपुरारी मिश्रा ने की ।
कार्यशाला में अनिता सिंह , अपर्णा त्रिपाठी, खुशबू, लक्ष्मी गुप्ता, कृतिका गुप्ता, कनिष्का अग्रवाल , सीमा राय, पूजा , प्रदीप जायसवाल सहित दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया । यह कार्यशाला 13 मई तक चलेगा ।
Facebook Comments