1 मई से 30 जून तक न्यायालयों का कार्य अब सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक
देवरिया- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि जनपद न्यायाधीश, देवरिया तथा माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में, सचिव, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, देवरिया के प्रस्ताव के आधार पर जनपद देवरिया की न्यायालयों एवं कार्यालयों में कार्य का समय 1 मई 2025 से 30 जून 2025 तक परिवर्तित किया गया है।इस अवधि में जनपद देवरिया की समस्त न्यायालयों में कार्य का समय प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। न्यायालयों में लंच का समय प्रातः 10:30 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार, संबंधित कार्यालयों का कार्य समय प्रातः 6:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा, जिसमें लंच का समय भी प्रातः 10:30 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त अवधि में जनपद देवरिया के समस्त राजस्व, चकबंदी एवं फौजदारी न्यायालयों सहित राजस्व एवं फौजदारी अभिलेखागार का कार्य संचालन प्रातः 6:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा। अन्य सभी कार्यालय पूर्ववत् प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक संचालित रहेंगे।
Facebook Comments
