Saturday 18th of October 2025 06:38:44 PM

Breaking News
  • अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दीपोत्सव की मांग से बहस गरमाई|
  • 5.6 तीव्रता के भूकंप से अफगानिस्तान में तबाही |
  • त्रिपुरा में मालगाड़ी से दो करोड़ मूल्य का प्रतिबंधित कफ़ सीरप बरामद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 22 Apr 2025 6:59 PM |   184 views

परीक्षा देकर लौटी बेटी और लग गई आग – दो की मौत 4 झुलसे

झारखंड के गिरिडीह में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से एक CA परीक्षार्थी बेटी और उसकी मां की मौत हो गई। 22 साल खुशी डालमिया हाल ही में CA परीक्षा देकर घर लौटी थीं। आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने में 7 घंटे से ज्यादा का समय लगा।

बेटी खुशी डालमिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पूरी होने के बाद पूरा परिवार काफी खुश था। परिवार को पूरा विश्वास था कि उनकी बेटी का CA बनने का सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह सपना अधूरा ही रह जाएगा। मारवाड़ी मोहल्ला में स्थित तीन मंजिला मकान में नीचे के फ्लोर पर कपड़े की दुकान थी। दो मंजिला रेजिडेंटल थी। रविवार देर रात इस बिल्डिंग में अचानक किसी कारण से आग लग गई। हर माता-पिता और परिवार के लोगों को सपना होता है कि उनके घर के बच्चे अच्छी तरह से पढ़कर समाज में उनका नाम रोशन करें।

ऐसा ही एक सपना झारखंड के गिरिडीह जिला में रहने वाले एक परिवार ने देखा था। हालांकि, यह सपना सच नहीं हो पाया। परिवार का नाम रोशन करने के लिए बेटी CA की तैयारी कर रही थी। दो दिनों पहले ही वह CA की परीक्षा देकर लौटी थी. इसी बीच रविवार रात उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई है और उसका सीए बनने का सपना अधूरा ही रह गया।

गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला के एक घर में बीती रात आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। वहीं, 4 लोग बुरी से तरह से झुलस गए हैं। मृतकों में 22 साल की बेटी खुशी डालमिया और मां संगीता डालमिया शामिल है। खुशी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तैयारी कर रही थी. वहीं वह दो दिनों पहले ही कोलकाता से CA का एग्जाम देकर वापस घर लौटी थी।

Facebook Comments