संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का लटका मिला शव,जाँच में जुटी पुलिस
गोण्डा। जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तहसील के पास स्थित अग्नि शमन केंद्र की निर्माणाधीन बिल्डिंग में शनिवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका मिलने से इलाके में सन-सनी फैल गयी। घटना का पता चलते ही वहाँ भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और उनमें तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं।
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और इसकी जांच- पड़ताल जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक इटियाथोक थानाक्षेत्र अन्तर्गत कुरसहा गाँव निवासी युवक संदीप पुत्र नंदकिशोर (20) रंगाई-पुताई करने वाला दिहाड़ी मजदूर था तथा वह उसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहा था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को उसी बिल्डिंग में फंदे से लटका शव मिला।
जिससे उसके परिजनो में कोहराम मचा हुआ है तथा वे युवक की हत्या होने की आशंका जताई रहे हैं।
इस संबंध में कोतवाल करनैलगंज का कहना है कि,घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा।
