Friday 28th of November 2025 11:29:24 AM

Breaking News
  • मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को चुनौती सुप्रीमकोर्ट में 2 दिसम्बर को सुनवाई |
  • चाहे कुछ भी हो जाए ,बंगला नहीं छोड़ेंगे,राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर RJD का कड़ा रुख |
  •  दिसम्बर में भारत लाया जा सकता है चोकसी ,बेल्जियम की अदालत में 9 तारीख को फैसला |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Mar 2025 6:48 PM |   189 views

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का लटका मिला शव,जाँच में जुटी पुलिस

गोण्डा। जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तहसील के पास स्थित अग्नि शमन केंद्र की निर्माणाधीन बिल्डिंग में शनिवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका मिलने से इलाके में सन-सनी फैल गयी। घटना का पता चलते ही वहाँ भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और उनमें तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं।

घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और इसकी जांच- पड़ताल जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक इटियाथोक थानाक्षेत्र अन्तर्गत कुरसहा गाँव निवासी युवक संदीप पुत्र नंदकिशोर (20) रंगाई-पुताई करने वाला दिहाड़ी मजदूर था तथा वह उसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहा था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को उसी बिल्डिंग में फंदे से लटका शव मिला।

जिससे उसके परिजनो में कोहराम मचा हुआ है तथा वे युवक की हत्या होने की आशंका जताई रहे हैं।
इस संबंध में कोतवाल करनैलगंज का कहना है कि,घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा।

Facebook Comments