टेक्सास में पहली बार आयोजित होगा बिहार दिवस

यह आयोजन न केवल बिहारी प्रवासी समुदाय को एकजुट करेगा, बल्कि इसमें समूचे भारतीय समुदाय और टेक्सास के स्थानीय अधिकारियों की भागीदारी भी देखने को मिलेगी। यह भारत और टेक्सास के बीच सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक सहयोग को नई मजबूती प्रदान करेगा।
इस ऐतिहासिक आयोजन की प्रमुख विशेषता बिहार दिवस समारोह के प्रेरणास्रोत, बिहार के सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की उपस्थिति होगी। वे विशेष रूप से भारत से टेक्सास आकर बिहार की अद्भुत प्रगति और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार साझा करेंगे।
उनके साथ ह्यूस्टन स्थित भारत के महावाणिज्यदूत श्री डी.सी. मंजूनाथ, कौंसुल एचओसी श्री प्रशांत सोना, और टेक्सास हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य श्री मिच लिटिल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो भारत और टेक्सास के बीच बढ़ते संबंधों को दर्शाएगा।
कार्यक्रम के दौरान एक एक्जीक्यूटिव पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिष्ठित बिहारी सीईओ और समाजसेवी अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगे। इससे अमेरिका में बसे युवा बिहारी समुदाय को मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में, दिवंगत बिहार कोकिला, पद्म भूषण सम्मानित स्व. शारदा सिन्हा जी को बिहारी युवाओं द्वारा एक भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा, प्रतिभाशाली बच्चों और वयस्कों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जो बिहार की समृद्ध परंपराओं को जीवंत करेंगी।
संस्कृति, व्यापार और समुदाय के संगम के रूप में, टेक्सास में आयोजित यह पहला बिहार दिवस बिहार की गौरवशाली विरासत और वैश्विक योगदान को एक नए स्तर पर ले जाने वाला ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा।
यह आयोजन BAANA कार्यकारी समिति के प्रमुख सदस्य देव प्रकाश सिंह, रमेश दुबे, प्रवीन सिंह और सौरव कुमार की सोच और समर्पित प्रयासों से साकार हो रहा है।
Facebook Comments