Saturday 17th of January 2026 11:42:46 PM

Breaking News
  • मुख्यमंत्री योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला ,काशी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस फैला रही AI VIDEO का झूठ|
  • मुम्बई में सिर्फ दो भाई एकनाथ और देवेन्द्र ,जयचंद पर शिवसेना का पलटवार -पार्टी टूटने के असली जिम्मेदार -संजय राउत|
  • उत्तर प्रदेश में आजकल खिल रही धूप ,ठंड से मिली राहत|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Jan 2025 6:51 PM |   246 views

एनसीसी साइक्लोथोन दल 18 जनवरी को आगरा पहुंचेगा

आगरा- उत्तर प्रदेश एनसीसी के 15 सदस्यीय साइक्लोथोन दल 18 जनवरी 2024 को आगरा पहुंच रहा है जिसमें 5 गर्ल्स कैडेट्स भी है। इस दल का नेतृत्व ब्रिगेडियर एन एस चारग, सेना मेडल, ग्रुप कमांडर एनसीसी आगरा ग्रुप के द्वारा किया जा रहा है साथ ही साइक्लोथोन यात्रा दल का हौसला अफजाई एवं उत्साहवर्धन करने के लिए दल के साथ एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार भी साथ चल रहे हैं।

यह दल 1 जनवरी 2025 को प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम की ऐतिहासिक स्थल मेरठ से 2025 किमी की 18 दिवसीय साइकिल यात्रा पर निकली है जो उत्तर प्रदेश के 1857 की क्रांति के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलो पर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते एवं नगर वासियों को जानकारी देते हुए चल रही है। इस दल के द्वारा प्रतिदिन औसतन 113 किमी की यात्रा की जा रही है।

इस 18 दिवसीय साइक्लोथोन यात्रा दल को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की श्रृंखला में आयोजित एनसीसी पी एम रैली के दौरान फ्लैग इन किया जाएगा।

Facebook Comments