सभासदो की गिरफ्तारी की मांग किया स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ ने
देवरिया -कल 09 सितम्बर 2024 को नगर पालिका परिषद, देवरिया मे हुई मार-पीट की घटना के विरोध स्वरूप आज प्रातः 10:00 बजे नगर पालिका परिषद, देवरिया स्थित महात्मा गॉधी की प्रतिमा के समक्ष पालिका के समस्त अधिकारी / कर्मचारी धरना पर बैठ गये ।
स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष व पुलिस अधीक्षक के कार्यकक्ष में कर्मचारी संघ का ज्ञापन सौंपा जिसमे दोषी सभासदो की सदस्यता समाप्त करने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग उल्लेखित है।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि कल रात दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट की संगीन धाराओं के कारण दोषी सभासदों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गयी है । शीघ्रातिशीघ्र दोषी सभासदों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जायेगी।
उन्होने अधिशासी अधिकारी व संघ के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कल 11 सितम्बर2024 से पालिका के समस्त कार्य सुचारू रूप से संचालित कर दिये जायें। कर्मचारी संघ की मांग पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर पालिका परिसर मे सुरक्षा बल तैनात करने का आश्वासन दिया ताकि पालिका के अधिकारी व कर्मचारी निर्भिक होकर अपने कार्यो का सम्पादन भलिभांति कर सके ।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मण्डल मे न०पा०परि०, देवरिया के अधिशासी अधिकारी संजय कमार तिवारी स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के संरक्षक कमलेश्वर सिंह अध्यक्ष नीरज शुक्ला, उपाध्यक्ष काशीनाथ पाण्डेय, महामंत्री मनोज कुमार, दीपक पति तिवारी, विनय सिंह, आदर्श त्रिपाठी, हिमांशु गुप्ता, राज प्रताप सिंह, राजीव शुक्ला, श्रद्धानन्द, शिवप्रताप सिंह, सुभाष यादव, नागेन्द्र सिंह, जियाउर्रहमान, आशुतोश शुक्ल, पुरुषोत्तम सिंह, प्रभाष मिश्रा, मकबूल अंसारी, ओमप्रकाश तिवारी, वीरेन्द्र बांसफोर, रोहित कुमार सिह, संजय यादव, अभिषेक शाही, अभिमन्यु उपाध्याय, रवि पटवा, मो० सादिक, अनिल कुमार, राधा पाण्डेय, अनिता त्रिपाठी, सपना श्रीवास्तव, आरती, सुमन सिंह, शारदा जायसवाल, श्याम देई, मधु प्रजापति, तपस्वनी शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।