समय से नहीं आते जिला क्षय रोग अधिकारी देवरिया
देवरिया -आज सुबह निष्पक्ष प्रतिनिधि की टीम 9 बजकर 51 मिनट पर सिंह बाबू मोहन जिला चिकित्सालय देवरिया परिसर में स्थित जिला क्षय रोग अधिकारी के कार्यालय पहुची ,जहा के. के. मिश्रा ( BCG,टीम लीडर )उपस्थित थे| अन्य कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं था | लेकिन उपस्थिति पंजिका में पहले से ही लोगो के हस्ताक्षर थे | कर्मचारी के कॉल करने पर कुछ लोग आनन -फानन में आये | कर्मचारी काफी परेशान दिख रहे थे |
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजीत को कई बार कॉल करने पर भी कॉल रिसीव नहीं हुआ | डॉ के आने की कई सारी कहानिया उनके कर्मचारियों ने बताया | डॉ रंजीत कभी भी अपने कार्यालय समय से नहीं आते हैं | सदैव डॉ 12 बजे तक कार्यालय आतें हैं |
इस प्रकरण में मुख्य चिकित्साधिकारी से 10 बजकर 45 मिनट पर पूछने पर उन्होंने कहा कि मै इसको देखता हूँ कहकर मामले को टाल दिया |