Sunday 12th of October 2025 02:39:30 PM

Breaking News
  • प्रशांत किशोर का बड़ा दावा -राघोपुर में तेजस्वी की कुर्सी जाएगी, राहुल वाला हश्र होगा |
  • भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव |
  • फिर घुमा ट्रम्प का दिमाग चीन पर ठोक दिया 100 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 25 Aug 2024 6:28 PM |   200 views

औद्योगिक प्रतिष्ठानों में अनुदानित यूरिया का प्रयोग होने की जांच/रोकने के दृष्टिगत की गई छापेमारी

संत कबीर नगर -जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में कृषि विभाग, उद्योग विभाग एवं मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम द्वारा जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार यादव के नेतृत्व में जनपद मे इंडस्ट्रियल एरिया स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई जिसमें  में0 गोपाल एग्रो कैटल फीड के यहां से टेक्निकल ग्रेड यूरिया का एक सैंपल लिया गया।
 
इसके साथ-साथ कपिला पशु उद्योग  एवं प्राइम एवियन फीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कबीर ऑयल मिल्स आदि के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी अनुदानित यूरिया की जांच की गई किसी भी प्रतिष्ठान में किसानों के प्रयोग में लाई जाने वाली अनुदानित यूरिया का प्रयोग होते नहीं मिला। 
 
छापेमारी का मुख्य उद्देश्य अनुदानित यूरिया का प्रयोग औद्योगिक प्रतिष्ठानों में न हो इसकी जांच करना था। औद्योगिक प्रतिष्ठानों में जैसे पशु आहार बनाने वाली कंपनियां, पेंट, वार्निश, प्लाईवुड आदि संबंधी कार्य करने में कच्चे मटेरियल  के रूप में यूरिया का प्रयोग किया जाता है।
 
उद्योग को औद्योगिक इकाइयों में केवल गैर अनुदानित टेक्निकल ग्रेड यूरिया का ही प्रयोग किया जा सकता है।
 
छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम में मजिस्ट्रेट जनार्दन, उद्योग विभाग से उद्योग विभाग से राहुल , कृषि विभाग के उर्वरक सहायक शक्ति विकास आदि उपस्थित रहे।
Facebook Comments