Tuesday 9th of December 2025 12:41:32 AM

Breaking News
  • नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया निलम्बित ,लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप |
  • एक लाख लोग करेंगे कुरान का पाठ ,TMC के निलम्बित विधायक ने दिया बड़ा बयान |
  • सेबी ने मर्चेंट बैंकर से संबंधित नियमों में किया बदलाव| 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 14 Jul 2024 6:08 PM |   281 views

बाइकों की भिड़ंत में मृतक फूलचंद के भाई नें घायल युवक पर दर्ज कराया केस

गोण्डा – बीते गुरुवार की रात्रि वजीरगंज थानाक्षेत्र के महोलिया चंदापुर में अयोध्या-गोण्डा हाईवे पर हुये हादसे में जान गंवाने वाले युवकों में से एक युवक के भाई ने उसी हादसे में घायल युवक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज कराया है।

बता दें कि,बीते गुरुवार की रात्रि,थानाक्षेत्र के महोलिया चंदापुर के सामने अयोध्या – गोण्डा हाईवे पर बाइकों की जोरदार भिड़ंत में नवाबगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत नगवा गड़रियन पुरवा के रहने वाले फूलचंद पुत्र मोहनलाल कोरी व अकबरपुर, मिश्रौलिया एकगड़ा निवासी सूरज पुत्र रामशुभावन कोरी की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा इस भयानक हादसे में वजीरगंज थानाक्षेत्र के हजारी पुरवा निवासी राजकुमार भारती पुत्र रामलाल व उसके दादा भगवान दास पुत्र सीताराम गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जिसमें फूलचंद के छोटे भाई शिवचंद्र ने हादसे में गंभीर रुप घायल रामकुमार भारती व उसके पिता रामलाल के विरुद्ध एमवी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।

इस संबंध में एस.ओ अभय सिंह ने बताया कि,मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसकी पुलिस बिवेचना कर रही है।

Facebook Comments