नमन कुमार का चयन NEET UG 2024 में हुआ
गोरखपुर – नमन कुमार का चयन NEET UG 2024 में हो गया है , नमन ने 720 में 675 अंक प्राप्त किया है | अपने चयन होने का श्रेय इन्होने माता -पिता के आशीर्वाद और सेल्फ स्टडी को दिया है |इनके नीट चयन में आकाश कोचिंग गोरखपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है | नमन के चयन से इनके परिवार में हर्ष का माहौल है इनके पिता संजय सिंह ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी है | नमन ने इंटर की परीक्षा एल. एफ . एस धर्मपुर गोरखपुर से 2023 में पास किया है |
Facebook Comments