Tuesday 7th of May 2024 10:03:51 AM

Breaking News
  • राजस्थान के स्कूलो में मोबाइल होगा बैन , मंत्री बोले फोन एक बीमारी टीचर न जाने क्या -क्या देखते हैं |
  • स्वामी प्रसाद मौर्य bsp से लड़ेंगे चुनाव |
  • समाजवादी पार्टी ने नरेश उत्तम पटेल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर श्याम लाल पाल नया प्रदेश अध्यक्ष  बनाया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 2 Mar 2024 4:43 PM |   55 views

पर्यटक शाम 6 बजे तक अमृत उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे

उद्यान उत्सव-1, 2024 के तहत राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 31 मार्च 2024 तक जनता के देखने के लिए खुला है। अब पर्यटक सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 10.00 बजे से शाम 06.00 बजे (अंतिम प्रवेश-शाम 5.00 बजे) तक उद्यान का भ्रमण कर सकते हैं। पहले यह सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच खुला रहता था और अंतिम प्रवेश- शाम 4.00 बजे होता था।

भ्रमण के लिए बुकिंग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE पर की जा सकती है। भ्रमण करने वाले पर्यटकों को राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के पास सुविधा काउंटर या सेल्फसर्विस कियोस्क पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा।

( PIB )

Facebook Comments