“गणतंत्र दिवस परेड में सार्जेंट अनुराग करेंगे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व”
आगरा -आरबीएस कॉलेज, आगरा 2 यूपी बटालियन से सार्जेंट अनुराग का गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली पीएम रैली के लिए चयन हुआ हैं । सार्जेंट अनुराग गणतंत्र दिवस की परेड में कदमताल करेंगे | इन्होंने कड़ी मेहनत से अपना स्थान सुनिश्चित किया हैं | इनके चयन में 2 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल परितोष विभु एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा |कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट एसपी मौर्य ने बताया कि सार्जेंट अनुराग की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्ताव ने खुशी जताई एवं सीनियर अंडर ऑफिसर पुष्पांश कटारा, अंडर ऑफिसर मोहिनी शर्मा एवं कैडेट्स में इसको लेकर उत्साह हैं |
Facebook Comments
