Sunday 16th of November 2025 10:54:33 AM

Breaking News
  • लालू परिवार में टूट ,रोहिणी ने राजनीति से लिया सन्यास ,परिवार से भी नाता तोडा |
  • बिहार दुनिया को राजनीति सिखाता है ,प्रधानमंत्री मोदी बोले -कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता |
  • इण्डोनेशिया के जावा में भूस्खलन का कहर ,6 की मौत ,17 अब भी लापता |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 23 Jan 2024 5:30 PM |   288 views

राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बलरामपुर -विगत दिनों तहसील उतरौला सादुल्लानगर अन्तर्गत रिश्वत मांगने सम्बन्धी वायरल आडियो मामले में राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताते चलें कि बीते 18 जनवरी को तहसील उतरौला अन्तर्गत सादुल्लानगर के ग्राम मानापारा बेहेरिया में रिश्वत मांगने के वायरल ऑडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए डीएम अरविन्द सिंह के आदेश पर राजस्व निरीक्षक राम श्रीवास्तव व लेखपाल अखिलेश को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया था तथा मामले की जांच अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार को सौपीं गई थी।
 
डीएम के आदेश के क्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा गोपनीय रूप से ग्राम मानापारा बेहेरिया में पहुंचकर जांच की गई तथा प्रकरण में शिकायतकर्ता का भी पक्ष सुना गया जिसमें राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा कदाचार एवं अनैतिक कृत्य के आरोप प्रारम्भिक रूप से सही पाये गये जिसके आधार पर दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत विभागीय कार्यवाही संस्थित की गई है वहीं कानूनी जांच में दोषी मिलने के आधार पर दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध थाना रेहरा बाजार में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
 
गौरतलब है कि कानूनी जांच रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारियों के विरूद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कठोर कार्यवाही संभव है जिसमें सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही भी सम्मिलित है।
Facebook Comments