Friday 19th of September 2025 08:43:56 PM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 19 Jan 2024 5:13 PM |   393 views

कुशीनगर में मिलेट्स (श्री अन्न) रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि जनपद में किसानों के साथ-साथ आम जनमानस को मिलेट्स (श्री अन्न) के प्रयोग व प्रभाव से परिचित कराने, उनसे होने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ आदि विषय पर मिलेट्स (श्री अन्न) रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज  प्रातः 11.00 बजे से पार्थ रिसार्ट रामकोला रोड पडरौना कुशीनगर में आयोजित किया गया। 
 
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया| जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ दुर्गेश राय भाजपा जिलाध्यक्ष कुशीनगर, पूर्व विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, मारकण्डेय शाही वरिष्ठ भाजपा नेता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
 
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्वर सिंह , विवेकानन्द पाण्डेय  विधायक खड्डा, सुरेन्द्र कुशवाहा  विधायक फाजिलनगर, मनीष जायसवाल  विधायक पडरौना, मोहन वर्मा  विधायक हाटा,  सांसद प्रतिनिधि देवरिया राधेश्याम पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में रेसीपी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। 
 
कार्यक्रम में सभी  विधायक एवं जनपद के जनप्रतिनिधि एवं जनपद स्तरीय विभिन्न अधिकारियों, कृषि विभाग के कर्मचारी एवं कृषक बन्धुओ द्वारा मिलेट्स (श्री अन्न) के बाजरा, रागी, सांवा, रामदाना आदि से बने व्यजंन का सेवन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि द्वारा श्री अन्न के उपयोगिता एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी।
 
अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्री अन्न के उत्पादन एवं विपणन की पूर्ण व्यवस्था करने पर बल दिया। प्रतियोगिता में विभिन्न होटल/रेस्टोरेन्ट, कृषक उत्पादक संगठनों व श्री अन्न से सम्बन्धित निजी उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। रेसीपी प्रतियोगता में कैलोरी किचन रेस्टोरेन्ट को प्रथम, कुसुम महिला गृह उद्योग को द्वितीय एवं प्राविधान फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
 
इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारियों में आशीष कुमार-उप कृषि निदेशक कुशीनगर, डा0 रविन्द्र प्रसाद- मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कुशीनगर, राकेश-डी0सी0 मनरेगा, राम जियावन मौर्या- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कृष्ण कुमार- जिला उद्यान अधिकारी, शैलेन्द्र कुमार राय-जिला कार्यक्रम अधिकारी कुशीनगर, प्रदीप कुमार राय- सहायक आयुक्त खाद्य, अन्जनी कुमार श्रीवास्तव मुख्य -खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पंकज कुमार कन्नौजिया- खाद्य सुरक्षा अधिकारी, शमशेर सिंह- एस0एम0एस0 कृषि विज्ञान केन्द्र सरगटिया कुशीनगर, मनीष कुमार गुप्ता- जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कुशीनगर, डा0 मेनका- जिला कृषि अधिकारी कुशीनगर, डा0 बाबू राम मौर्या- भूमि संरक्षण अधिकारी कुशीनगर एवं कृषि विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Facebook Comments