Saturday 18th of May 2024 03:15:49 PM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 15 Jan 2024 4:46 PM |   90 views

योगी सरकार की तरफ से गोरखपुर क्षेत्र से 380, काशी व लखनऊ से 300 बसें चलाई जाएंगी

लखनऊ:- योगी सरकार प्रयागराज माघ मेला के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। योगी सरकार के नेतृत्व में प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला के दृष्टिगत परिवहन निगम की सारी तैयारी हो चुकी है। प्रयागराज क्षेत्र में 15 जनवरी से 8 मार्च तक पड़ने वाले मुख्य स्नान पर्वों पर परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि प्रमुख स्नान पर्व है। उक्त स्नान पर्वों के दृष्टिगत बड़ी संख्या में श्रद्धालु/स्नानार्थी प्रयागराज में स्नान करने, दान पूजा इत्यादि के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत परिवहन निगम विभिन्न क्षेत्रों से बसों का संचालन कर रहा है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन निगम 2800, जिसमें 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा, इसमें 200 रिज़र्व बसें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के निकटवर्ती तीर्थस्थलों काशी, विंध्याचल, चित्रकूट एवं अयोध्या के लिए 80 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

गोरखपुर क्षेत्र से 380 बसों का होगा संचालन
परिवहन मंत्री ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र से 380, आजमगढ़ क्षेत्र से 360 , वाराणसी क्षेत्र से 300,अयोध्या क्षेत्र से 220, चित्रकूटधाम से 230, झांसी क्षेत्र से 50,कानपुर क्षेत्र से 260,लखनऊ से 300, प्रयागराज क्षेत्र से 550,देवीपाटन क्षेत्र से 150 बसों का संचालन किया जाएगा।

मुख्य स्नान पर्वों को छोड़ अन्य पर 1800 बसों का होगा संचालन
परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्य स्नान पर्व (मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी) को छोड़कर अन्य स्नान पर्वों पर 1800 बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है, जिसमें 200 रिजर्व बसें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र से 180 बसें, 50 रिज़र्व आजमगढ़ से 150 बस, 50 रिजर्व, वाराणसी से 170 बसें, 50 रिजर्व,अयोध्या से 150 बसें, प्रयागराज से 550 बसें, चित्रकूट धाम से 110 बसें व 50 रिजर्व, कानपुर से 110 बसें,लखनऊ से 100 बसें,देवीपाटन से 80 बसों का संचालन किया जाएगा।

Facebook Comments