Sunday 16th of November 2025 03:32:51 AM

Breaking News
  • लालू परिवार में टूट ,रोहिणी ने राजनीति से लिया सन्यास ,परिवार से भी नाता तोडा |
  • बिहार दुनिया को राजनीति सिखाता है ,प्रधानमंत्री मोदी बोले -कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता |
  • इण्डोनेशिया के जावा में भूस्खलन का कहर ,6 की मौत ,17 अब भी लापता |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Dec 2023 5:28 PM |   414 views

हज यात्रियों की सुविधा हेतु हज ई-सुविधा केंद्र स्थापित

कुशीनगर- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह प्रताप देव ने उ0प्र0 शासन के हवाले से बताया कि कि हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा http://.hajcommittee.gov.in पर हज सत्र 1445 हि0-2024 की घोषणा की गयी है, जिसके क्रम में हज ऑनलाइन आवेदन फार्म दिनांक 04.12.2023 से भरे जायेंगे। आवेदन की अन्तिम तिथि 20.12.2023 है। ऑनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट http://.hajcommittee.gov.in पर व मोबाइल एप “हज सुविधा” पर भरा जा सकेंगा।
 
उन्होंने बताया कि प्रत्येक इच्छुक आवेदक से आवेदन फार्म फरने से पूर्व गाइडलाइन व घोषणा पत्र अवश्य पढ़े। गाइडलाइन्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन हेतु मशीन पठित वैद्य अन्तर्रराष्ट्रीय पासपोर्ट का होना आवश्यक है, जो आवेदन की अन्तिम तिथि से पूर्व का जारी हो व दिनांक-31.01.2025 तक इसकी वैद्यता होना आवश्यक है।
 
हज-2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया के वेबसाइट http://.hajcommittee.gov.in पर किये जाने हेतु जनपद स्तर पर हज यात्रियों के सुविधार्थ मदरसा दारूल उलूम अंजुमन इस्लामिया पडरौना, कुशीनगर एवं मदरसा फैजुल उलूम दा०त० इस्लामिया जमालपुर, पडरौना-कुशीनगर को हज ई-सुविधा केन्द्र स्थापित/नामित किया गया है।
 
उन्होंने इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध किया है कि जनपद स्तर पर उक्त हज सुविधा केन्द्र व स्वयं ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल एप “हज सुविधा” के माध्यम से आवेदन करने का कष्ट करें।
 
हज आवेदन फार्मो की प्रोसेसिंग से सम्बन्धित कार्यों को सुचारू व सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु हज समिति द्वारा इस जनपद हेतु  गुलाम मोहम्मद, कनिष्ठ सहायक सी०यू०जी०मो0नं0-7310103543 को नामित किया गया है|
 
आवश्यकतानुसार जानकारी हेतु उक्त सी०यू०जी०मो0नं0-7310103543 पर व ई-मेल आई०डी० shcuplko@rediffmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Facebook Comments