हज यात्रियों की सुविधा हेतु हज ई-सुविधा केंद्र स्थापित

उन्होंने बताया कि प्रत्येक इच्छुक आवेदक से आवेदन फार्म फरने से पूर्व गाइडलाइन व घोषणा पत्र अवश्य पढ़े। गाइडलाइन्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन हेतु मशीन पठित वैद्य अन्तर्रराष्ट्रीय पासपोर्ट का होना आवश्यक है, जो आवेदन की अन्तिम तिथि से पूर्व का जारी हो व दिनांक-31.01.2025 तक इसकी वैद्यता होना आवश्यक है।
हज-2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया के वेबसाइट http://.hajcommittee.gov.in पर किये जाने हेतु जनपद स्तर पर हज यात्रियों के सुविधार्थ मदरसा दारूल उलूम अंजुमन इस्लामिया पडरौना, कुशीनगर एवं मदरसा फैजुल उलूम दा०त० इस्लामिया जमालपुर, पडरौना-कुशीनगर को हज ई-सुविधा केन्द्र स्थापित/नामित किया गया है।
उन्होंने इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध किया है कि जनपद स्तर पर उक्त हज सुविधा केन्द्र व स्वयं ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल एप “हज सुविधा” के माध्यम से आवेदन करने का कष्ट करें।
हज आवेदन फार्मो की प्रोसेसिंग से सम्बन्धित कार्यों को सुचारू व सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु हज समिति द्वारा इस जनपद हेतु गुलाम मोहम्मद, कनिष्ठ सहायक सी०यू०जी०मो0नं0-7310103543 को नामित किया गया है|
आवश्यकतानुसार जानकारी हेतु उक्त सी०यू०जी०मो0नं0-7310103543 पर व ई-मेल आई०डी० shcuplko@rediffmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Facebook Comments