Sunday 28th of April 2024 02:40:45 PM

Breaking News
  • फिर चोटिल हुई ममता बनर्जी , हेलीकाप्टर में चढ़ते वक़्त गिर गई |
  • धनंजय सिंह को मिली बड़ी रहत , इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत , नहीं लड़ पायेंगे लोकसभा चुनाव |
  • INDIA में चुनाव के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए पाकिस्तान को न घसीटे _ पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Dec 2023 5:01 PM |   95 views

दोहरीघाट डिपो का होगा विकास

मऊ:-दोहरीघाट स्थानीय डिपो का चतुर्मुखी विकास होगा। उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य देवेश राय ने दोहरीघाट डिपो के चतुर्मुखी विकास के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को ज्ञापन दिया। उन्होंने दोहरीघाट डिपो के पास पर्याप्त भूमी होने के साथ पूर्वांचल के विभिन्न डिपो का संपर्क है।

वर्कशॉप संचालित होने व दोहरीघाट से वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, विंध्यनगर फैजाबाद, लखनऊ, दिल्ली, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, कुशीनगर तक परिवहन निगम की बसों का संचालन किया जाने की जानकारी दी है। दोहरीघाट एक पौराणिक राजनैतिक एवं ऐतिहासिक स्थल है।

छठ पूजा, माघ मेला और कार्तिक पूर्णिमा पर यहां विशाल मेला भी आयोजित होता है। इसके चलते इस महत्वपूर्ण बस डिपो का चतुर्मुखी विकास जनहित में अत्यंत आवश्यक है। परिवहन मंत्री ने उन्हें दोहरीघाट डिपो के चतुर्मुखी विकास का आश्वासन दिया।

Facebook Comments