15 दिसबर को भजन लाल शर्मा लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ, रामनिवास बाग में होगा कार्यक्रम
जयपुर :राजस्थान में 15 दिसंबर शुक्रवार को नये मुख्यमंत्री के तौर भजन लाल शर्मा शपथ लेगें। बुधवार को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने यह जानकारी दी। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्य की मनोनीत उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और मनोनीत उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा शुक्रवार शपथ ग्रहण करेंगे।
15 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण
राजस्थान में शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को होगा। बता दें कि मंगलवार को हुई नवनिर्वाचित बैठक में आरएसएस से जुड़े और पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। अब 15 दिसंबर भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री पद कीशपथ लेंगे। राज्य में दो डिप्टी सीएम होंगे। प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।