Saturday 18th of May 2024 10:52:26 AM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Nov 2023 4:38 PM |   55 views

सहकारी समितियां और सहकारी बैंकों को पिछले सरकारों की तुलना में भाजपा की सरकार ने काफी बेहतर किया:- सुरेश खन्ना

गोरखपुर:- उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य और गोरखपुर के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना गोरखपुर में सहकारी समितियों से जुड़े कार्यक्रम में सामिल हुए जहा उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव विकास बैंक के अध्यक्ष संतरा यादव भी थे।

सुरेश खन्ना ने कहा है कि, सहकारी समितियां और सहकारी बैंकों को पिछले सरकारों की तुलना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काफी बेहतर कर दिया है। जो बैंक और समितियां घाटे में चल रही थीं, वह आज फायदे में चल रही हैं जिस में तक़रीबन 100 करोड़ का फायदा सरकारी बैंक के खाते में दर्ज है। ऐसे में समितियों से लोगों को जुड़कर कार्य करना चाहिए। किसान हों या अन्य कोई लोग, सभी को प्राइवेट बैंक और महाजनों के पास पैसे जमा करने के बजाय इन सहकारी बैंकों में जमा करना चाहिए।

इससे उनके पैसे भी सुरक्षित होंगे और सहकारी समितियां भी मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सहकारी समितियों को मजबूत बनाने के लिए जो पहल की है उसके क्रम में पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को इससे जोड़ते हुए इसके फायदे से अवगत कराया जा रहा है, जिससे देश की मजबूती की कड़ी के साथ समाज को भी एक मजबूत कड़ी से यह कोऑपरेटिव प्रबंधन जोड़ सके।

Facebook Comments